
कलतक अपने माता-पिता से अपने लिए विधान सभा की एक सीट की मांग करनेवाले तेजप्रताप यादव अब अपने पिता लालू यादव और राहुल गांधी को ऑफर देने लगे हैं. तेज प्रताप यादव ने वीवीआईपी सहित पांच दलों के साथ गठबंधन करके बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस को भी गठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दे दिया है. तेज प्रताप ने कहा कि वे महुआ से चुनाव लड़ेंगे और एकजुटता उनकी ताकत है.वीवीआईपी अध्यक्ष प्रदीप निषाद ने दावा किया कि उनका ये gathbandhan सभी सीटों पर लडेगा और जीतेगा भी.
हसनपुर विधायक सह राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र और तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए वीवीआईपी समेत पांच दलों के गठबंधन की घोषणा की है.तेज प्रताप ने कहा कि हम वीवीआईपी के साथ मिलकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. कई लोग सोच रहे होंगे कि हम टूट जाएंगे, लेकिन हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है. हम जानते हैं कि हमें तोड़ने के लिए कई लोग मौजूद हैं, मगर टीम तेजप्रताप को कई लोगों ने समर्थन दिया है.तेज प्रताप यादव ने कहा कि दुख की घड़ी में जिन लोगों ने साथ दिया है, वे हमारे लिए भगवान के समान हैं. वीवीआईपी अध्यक्ष प्रदीप निषाद ने कहा कि हम मिलकर बिहार चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.
तेज प्रताप ने लालू यादव और राहुल गांधी को साथ आने का ऑफर देते हुए कहा कि यदि आरजेडी और कांग्रेस भी “टीम तेज प्रताप” के साथ गठबंधन करना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे, क्योंकि हमारी लड़ाई सामाजिक है. महुआ के विकास का दावा करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय, सामाजिक हक व संपूर्ण बदलाव के लिए विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. तेजप्रताप यादव ने लालू यादव के माय समीकरण में सेंधमारी का संकेत देते हुए कहा कि वो yadav-muslim को साथ लेकर बढ़ेगें.
