बिहारराजनीति

सर्वे के अनुसार नीतीश का जादू खत्म, फिर भी ब्रांड मोदी की वजह से NDA मजबूत

बिहार,सर्वे

सर्वे के अनुसार नीतीश का जादू खत्म, फिर भी ब्रांड मोदी की वजह से NDA मजबूत.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सर्वे रिपोर्ट्स आने शुरू हो गए हैं. टाइम्स नाउ-जेवीसी का जनमत सर्वेक्षण सामने आया है. इस सर्वे के अनुसार बिहार में नीतीश कुमार का जादू फीका पड़ रहा है. ब्रांड मोदी की लहर बिहार सरकार की एंटी इंकंबेंसी को पछाड़कर एनडीए को एक बार फिर बिहार में सत्ता के शीर्ष पर बैठा सकती है. ताजा सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश कुमार का जेडीयू का प्रदर्शन पिछले चुनाव से भी खराब रहनेवाला है. सर्वे रिपोर्ट के अनुसार नीतीश कुमार की लोकप्रियता कम होने के वावजूद एनडीए को बहुमत का अनुमान लगाया जा रहा है. महागठबंधन 100 सीटों के पार जाता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या नीतीश का प्रभाव कम हो रहा है और पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी बिहार में हावी हो रही है?

टाइम्स नाउ-जेवीसी के जनमत सर्वेक्षण के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की 136 सीटों के साथ सत्ता में वापसी हो रही है.243 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी को 64 सीटों पर जीत और 17 पर बढ़त के साथ पिछली बार 74 सीटों की तुलना में कुल 81 सीटें मिल सकती हैं. नीतीश कुमार की जेडीयू को 29 सीटों पर जीत और 2 पर बढ़त के साथ अधिकतम 31 सीटें मिलने का अनुमान है जो 2020 की 43 सीटों से 12 कम है.

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश कुमार की जेडीयू का प्रभाव लगातार कम हो रहा है. 2015 में 71 सीटों से 2020 में 43 और अब 31 सीटों का अनुमान इसकी घटती लोकप्रियता को दर्शा रहा है. जानकारों का मानना है कि नीतीश की बार-बार गठबंधन बदलने की रणनीति, खासकर 2022 में RJD और 2024 में फिर NDA के साथ जाना मतदाताओं में अविश्वास पैदा कर रहा है. इसके अलावा, नीतीश कुमार की उम्र और स्वास्थ्य संबंधी चर्चाएं भी उनकी सक्रियता पर सवाल उठा रही हैं.

दूसरी ओर, बीजेपी बिहार में मजबूत हो रही है. सर्वे में उसकी सीटों में सात की बढ़ोतरी और हाल के दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में जीत ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया है. पीएम मोदी की रैलियां और बिहार के लिए बजट में विशेष पैकेज ने ग्रामीण और शहरी मतदाताओं को लुभाया है. बीजेपी की रणनीति OBC और EBC वोटरों को साधने के साथ-साथ हिंदुत्व और विकास के मुद्दों पर केंद्रित रही है.

नीतीश कुमार की छवि ‘विकास पुरुष’ की रही है, लेकिन हाल के वर्षों में उनकी गठबंधन की अस्थिरता और प्रशासनिक कमजोरियां चर्चा में हैं. प्रशांत किशोर जैसे नेताओं ने नीतीश कुमार को ‘थका हुआ और मानसिक रूप से रिटायर्ड’ करार दिया है. तेजस्वी यादव भी अक्सर नीतीश कुमार के लिए ‘अचेत मुख्यमंत्री’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं.इसके साथ ही बिहार में बेरोजगारी (51.2%) और महंगाई (45.7%) जैसे मुद्दे मतदाताओं के बीच असंतोष बढ़ा रहे हैं जिसका खामियाजा जेडीयू को भुगतना पड़ सकता है.

RJD के नेतृत्व वाला महागठबंधन 75 सीटों के साथ मजबूत विपक्ष के रूप में उभर सकता है.तेजस्वी यादव की ‘माई बहन मान योजना’ और मुफ्त बिजली जैसे वादों ने युवा और OBC मतदाताओं को आकर्षित किया है. कांग्रेस की पैदल यात्राएं और राहुल गांधी की रैलियां भी महागठबंधन को ताकत दे रही हैं. हालांकि, सर्वे में इनके बहुमत से काफी पीछे रहने का अनुमान है जो बीजेपी की रणनीतिक बढ़त को दर्शाता है. हालांकि, RJD की युवा छवि और तेजस्वी यादव की आक्रामक रणनीति भी जद(यू) और बीजेपी के लिए चुनौती है.

ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी 100 और जद(यू) 90-95 सीटों पर लड़ सकती है. नीतीश कुमार को NDA का CM चेहरा घोषित किया गया है, लेकिन सर्वे के अनुसार उनकी घटती लोकप्रियता बीजेपी के लिए मौका हो सकती है. अगर जद(यू) की सीटें कम हुईं तो बीजेपी सरकार गठन में बड़ी भूमिका निभा सकती है. वसर्वे रिपोर्ट बताती है कि बिहार की जनता विकास, रोजगार और स्थिरता को प्राथमिकता दे रही है जो NDA के पक्ष में जा सकता है.सर्वे में 48.9% लोगों ने NDA को समर्थन दिया, जबकि 35.8% ने महागठबंधन को चुना है. तेजस्वी यादव (38.3%) को नीतीश (35.6%) से ज्यादा CM के रूप में पसंद किया गया जो जेडीयू की कमजोरी को दर्शा रहा है. फिर भी NDA की एकजुटता और बीजेपी की रणनीति इसे मजबूत स्थिति में रखती है. बिहार का सियासी भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि क्या नीतीश अपनी खोई जमीन वापस पा सकेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!