शक्ति अवॉर्ड जीतकर भावुक हुईं दीया मिर्जा, मां को समर्पित किया सम्मान
महाराष्ट्र,बॉलीवुड

शक्ति पुरस्कार 2025 से सम्मानित एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपनी मां के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने जीत का पुरा श्रेय अपनी मां दीपा मिर्जा को दिया है। साथ ही मां को प्रेरणा का पहला स्त्रोत बताया है। यह पुरस्कार शशि थरूर के द्वारा दिया गया है।
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता दिया मिर्जा को हाल ही में ‘शक्ति अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्हें पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सरोकार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। अवॉर्ड समारोह के दौरान दिया मिर्जा बेहद भावुक नजर आईं और इस सम्मान को अपनी मां के नाम किया। एक्ट्रेस ने एक खास तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘कल रात, जब मैं मंच पर थी, मुझे अपनी मां की याद आई। वह मेरी पहली प्रेरणा थीं। वह न सिर्फ ताकत के लिए, बल्कि दया, हिम्मत, शांति और बार-बार उठने के साहस के लिए।’ उन्होंने आगे लिखा- ‘शक्ति वह खास ऊर्जा है, जो हर महिला में होती है, जो सपने देखती है, जीवन को बेहतर बनाती है, अपनी बात पर अडिग रहती है, और मुश्किल रास्तों पर भी चलती रहती है।
हालांकि, एक्ट्रेस को शक्ति पुरस्कार 2025 से सम्मानित कांग्रेस सासंद शशि थरूर ने किया। इस पल के बारे में अभिनेत्री ने लिखा- ‘शशि थरूर, शबाना आजमी, एकता कपूर, नेहा धूपिया, सुरवीन चावला, पूर्णिमा देवी बर्मन और कई अन्य प्रेरक महिलाओं के बीच खड़ा होना गर्व का पल था। यह देखकर दिल को सुकून मिला कि साथ खड़े होने पर हम कितनी ताकतवर हैं। यह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर उस महिला का है, जो अपने सच को जीती है, दूसरों को प्रेरित करती है, और अपने भीतर की असीम शक्ति को अपनाती है।’

