बिहारराजनीति

RJD बनी कांग्रेस की पिछलग्गू पार्टी, बिहार है पीएम मोदी की प्राथमिकता

बिहार,चिराग पासवान

RJD बनी कांग्रेस की पिछलग्गू पार्टी, बिहार है पीएम मोदी की प्राथमिकता.

शुक्रवार की सुबह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार बिहार दौरे से यह साफ है कि बिहार प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है. जिनके पास अब जनता के सामने कहने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है. वही लोग पीएम की यात्राओं पर सवाल उठा रहे है.प्रधानमंत्री ने जो भी वादे किए, उन्हें पूरा कर दिखाया है और बिहार को लगातार योजनाओं का लाभ मिल रहा है. उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर कहां है कि पीएम नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने गया रहे है. चिराग ने कहा कि राजनीति में नीतियों और कामों का विरोध होना चाहिए, लेकिन इस तरह की भाषा का कोई स्थान नहीं है.

तेजस्वी यादव द्वारा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट करने पर चिराग ने तंज कसते हुए कहा कि कलतक कांग्रेस आरजेडी के सहारे थी अब आज आरजेडी कांग्रेस की पिछलग्गू बन गई है. कभी बिहार की राजनीति में बड़ी ताकत रखने वाली पार्टी की स्थिति इतनी कमजोर हो चुकी है कि अब उन्हें राहुल गांधी को बिहार में घुमाना पड़ रहा है. चिराग ने कहा कि जिस कांग्रेस का देशभर में कोई जनाधार नहीं है, उसके साथ रहना राजद की मजबूरी बन गया है.यूनियन टेरिट्री बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि राजद और कांग्रेस जैसे दल, जिनकी शुरुआत ही भ्रष्टाचार से हुई है, उनसे इसका विरोध करने की उम्मीद पहले से ही थी. उन्होंने कहा कि ये दल जनता की भलाई के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थ और सत्ता की राजनीति के लिए विरोध कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!