रेलवे में बंपर भर्ती! हजारों पदों पर सुनहरा मौका, जानें कब है परीक्षा
दिल्ली,बंपर भर्ती

रेलवे में नौकरी करने वालों के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय रेलवे बोर्ड ने मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती में हजारों से ज्यादा पदों पर नियुक्ति होगी। यह परीक्षा 10-12 सितंबर,2025 में आयोजित की जाएगी। इन पदों में लाइब्रेरियन, म्यूजिक शिक्षिका, पब्लिक प्रोसीक्यूटर समेत कई अन्य पद शामिल हैं।
दरअसल, अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत सारे अवसर उपलब्ध है। भारतीय रेलवे में Ministerial & Isolated (MI) कैटेगरी के तहत होने वाली भर्ती परीक्षा की डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले अपनी एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप और ट्रैवलिंग अथॉरिटी डाउनलोड कर सकेंगे।
पदों की संख्या और विवरण:-
कुल 1,036 रिक्तियों
प्रमुख पदों में शामिल हैं:
PGT: 187
TGT: 338
Junior Translator (Hindi): 130
Chief Law Assistant: 54
Staff & Welfare Inspector: 59
Librarian, Music Teacher, Physical Training Instructor, Lab Assistants आदि शामिल हैं।
सैलेरी:-
19,900 से 47,600 तक
मोड:-
CBT