
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे आजकल बक्सर में धूम मचाये हुए हैं. बक्सर में महर्षि विश्वामित्र पार्क निर्माण की उनकी मांग पूरी हो गई है. बक्सर में महर्षि विश्वामित्र पार्क निर्माण की स्वीकृति सरकार द्वारा प्रदान की गई है, जिसे विश्वामित्र सेना की लगातार चल रही मुहिम का नतीजा बताया जा रहा है.राजकुमार चौबे का कहना है कि ये विश्वामित्र सेना की संघर्षशील यात्रा की ऐतिहासिक जीत है. इससे पहले रामरेखा घाट पर कॉरिडोर निर्माण की स्वीकृति भी इसी प्रयास की वजह से मिली.उन्होंने कहा कि यह नई उपलब्धि साबित करती है कि संगठित जनआवाज़ से बदलाव संभव है.
बिहार सरकार ने 24 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से इस परियोजना को मंजूरी दी है. पार्क गायत्री मंत्र की थीम पर विकसित होगा, जिसका उद्देश्य आगंतुकों को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करना, ईको-पर्यटन को बढ़ावा देना, पर्यावरण संरक्षण को मजबूत करना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है.इस बड़ी जीत के मौके पर खुशी व्यक्त करते हुए विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे बोले — विश्वामित्र सेना का मानना है कि यह केवल एक विकास परियोजना नहीं, बल्कि बक्सर के गौरव, इतिहास और आध्यात्मिक धरोहर की पुनर्स्थापना है। इससे बक्सर को महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि के रूप में राष्ट्रीय पहचान मिलेगी.