
राजस्थान से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां भी मेरठ जैसा ड्रम कांड हो गया है। जिसके कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह मामला लव एंगल का बताया जा रहा है।
दरअसल,राजस्थान से मेरठ के चर्चित नीले ड्रम हत्याकांड जैसी दिल दहला देने वाला मामला सामने आई है। यह मामला खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़ का है। इसमें एक व्यक्ति की लाश उसी के घर में पाई गई है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज करके शव को पीएम के लिए भेज दिया है। इस वारदात ने यूपी के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड को ताजा कर दिया है। घटना पर पहुंचकर पुलिस मामले की तफ्दीश कर रही है। मृतक की पहचान यूपी के शाहजहांपुर जिले के निवासी हंसराम के रूप में हुई है। वो अपनी धर्मपत्नी और तीन बच्चों के साथ किशनगढ़ की आदर्श कॅालोनी में रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। पुलिस उपाधीक्षक ने इस मामले में खुलासा करते हुए कहा कि “सूरज शराब का आदी था और अक्सर मकान मालिक के बेटे जितेंद्र के साथ शराब पीता था। फिलहाल जितेंद्र और हंसराम दोनों के परिवार का कोई पता नहीं चल पाया है।” पुलिस ने गायब लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
हालांकि, यह मामला सामने तब आया जब अचानक पड़ोसियों को किसी सड़े हुए चीज की दुर्गंध आने शुरू हुई। तब पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत की। उसके बाद जांच में पता चला की घर की छत पर एक ड्रम में लाश पड़ा हुआ है। पुलिस के अनुसार, हंसराम उर्फ सूरज पर किसी ने तेज धार की हथियार से वार किया गया था। जिले के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि “शव को जल्दी सड़ने के लिए उस पर नमक डाला गया था”। उन्होंने यह भी बताया कि सूरज पिछले डेढ़ महीने से छत पर किराये के कमरे में रहता था और एक ईंट भट्टे पर काम करता था।