
राजधानी पटना को शर्मसार कर देने वाले नेपाली महिला से दुष्कर्म के मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान बस ड्राइवर कार्तिक राय और उसके सहयोगी सुनील कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दुष्कर्म में इस्तेमाल की गई बस और महिला से लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है।
घटना के बाद से फरार चल रहे कार्तिक राय को बरौनी से गिरफ्तार किया गया, जबकि सुनील कुमार को औरंगाबाद से पकड़ा गया। सेंट्रल एसपी दीक्षा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे नेपाली महिला को बेचने की तैयारी में थे।
पुलिस के अनुसार, सीतामढ़ी जिले का रहने वाला कार्तिक राय घटना के बाद भागकर कोलकाता चला गया था। हालांकि, पटना पुलिस को उसका लोकेशन बरौनी में मिला। बरौनी रेल पुलिस की मदद से पटना पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला तब सामने आया जब नेपाल की एक महिला ने आरोप लगाया कि बस ड्राइवर कार्तिक राय ने नौकरी का झांसा देकर उसे दो दिनों तक बस में ही बंधक बनाकर रखा और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। सुनील कुमार, जो बस का खलासी था, भी इस घटना में शामिल था। इस मामले के खुलासे के बाद पटना पुलिस को राहत मिली है, और यह कार्रवाई अपराधियों के बीच एक कड़ा संदेश देगी।