
राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में स्थित ICICI बैंक में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना राजीव नगर रोड नंबर 13 में हुई, जहां बैंक के ग्राउंड फ्लोर पर अचानक आग लग गई। आग की खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
आग की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मी तुरंत आग बुझाने की कवायद में जुट गए हैं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही धुएं का गुबार देखा जा सकता था। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट को इसकी संभावित वजह माना जा रहा है।
मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग भी राहत कार्य में सहयोग कर रहे हैं। पुलिस ने बैंक के आसपास के इलाके को खाली करा लिया है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। आग से बैंक को कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन आग पर काबू पाने के बाद ही किया जा सकेगा।

