
मंगलवार को हेलिकाप्टर से राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी चरण में भाग लेने के लिए सुपौल पहुंचे. आइटीआइ मैदान पर हेलिकाप्टर से उतरने के बाद विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाइपास सड़क से नेताओं को हुसुन चौक तक पहुंचाया गया. वहां से खुली गाडी में तमाम नेता वोटर अधिकार यात्रा पर निकल पड़े.यहां खुली जीप में यात्रा शुरू हुई.यात्रा में राहुल-प्रियंका के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी और दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद रहे. चौक-चौराहों पर नेताओं की झलक पाने के लिए लोग घंटों खड़े रहे.यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी. लोग लगातार नारे लगाते रहे. राहुल और प्रियंका भी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे.
चौक पर घंटों पूर्व से कार्यकर्ता हाथों में झंडा और नारे लिखी तख्तियां लिए अपने नेता का इंतजार कर रहे थे. बीच-बीच में वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे गूंज रहे थे.काफिला आगे बढ़ता चला गया.जीप के पीछे और आगे हजारों कार्यकर्त्ता चलते नजर आये. सड़क किनारे जगह-जगह खड़े लोग नेताओं की एक झलक पाने को बेताब दिखे.यात्रा हुसुन चौक से निकलकर महावीर चौक, गांधी मैदान के सामने से निकलकर लोहियानगर चौक पहुंची.डिग्री कालेज चौक पहुंचने के बाद फिर अपनी रफ्तार से आगे के लिए निकल गई. किसनपुर और सरायगढ़-भपटियाही में भी लोगों ने अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत किया.
यात्रा में प्रियंका गांधी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं.कार्यकर्त्ता उन्हें करीब से देख लेना चाहते थे.उनकी नजर में आने को बेताब दिखाई दे रहे थे.यात्रा में खुली जीप पर आगे प्रियंका-राहुल और पीछे दीपांकर भट्टाचार्या और तेजस्वी यादव नजर आ रहे थे.आज सीतामढ़ी में यात्रा पहुंचेगी.प्रियंका गांधी माता जानकी की पूजा अर्चना करेगीं.
