पूर्णिया एयरपोर्ट से 26 अगस्त से शुरू होंगी इंडिगो की उड़ानें: सांसद पप्पू यादव का दावा
बिहार,एयरपोर्ट

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट से 26 अगस्त से इंडिगो की उड़ानें शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने उन्हें इसकी पुष्टि की है, जिसके तहत 26 अगस्त से 1 सितंबर के बीच इंडिगो तीन अलग-अलग स्थानों के लिए अपनी उड़ानें शुरू कर देगी। पप्पू यादव ने इसे पूर्णिया की जनता की एक बड़ी जीत बताया है, जिसके लिए लोग लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे।
एयरपोर्ट निर्माण में लूट और आवासीय प्रमाण पत्र का मुद्दा
सांसद पप्पू यादव ने इस खुशी की खबर के साथ-साथ कुछ गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जो एयरपोर्ट बन रहा है, उसके निर्माण में बड़े पैमाने पर लूट की जा रही है। उन्होंने इसकी जांच की मांग की।
इससे भी ज्यादा गंभीर आरोप उन्होंने सीमांचल के अधिकारियों पर लगाया। पप्पू यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा किसी भी व्यक्ति का आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है, जिससे लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने इसे जनता के साथ एक बड़ा जुल्म बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब लोगों के पास आवासीय प्रमाण पत्र ही नहीं होंगे, तो वे वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे जुड़वाएंगे?
पप्पू यादव ने इस मामले को बेहद गंभीर बताया और कहा कि सरकार को इस पर तुरंत जवाब देना होगा। उनका यह आरोप ऐसे समय में आया है जब राज्य में राजनीतिक गहमागहमी पहले से ही तेज है। अब देखना यह है कि सरकार और प्रशासन इन आरोपों पर क्या कदम उठाते हैं।