
मुजफ्फरपुर आज जद यू के पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत सहनी अपने हजारों समर्थकों के साथ मुकेश सहनी के समक्ष vip में शामिल हो गए। मुकेश सहनी ने माला पहनाकर स्वागत किया। रंजीत सहनी के आने से मुजफ्फरपुर सहित वैशाली के कई क्षेत्रों मे इसका असर देखने को मिलेगा और निश्चित रूप से vip को इसका लाभ मिलेगा क्योंकि राजित सहनी का पूर्व अनुभव संगठन के लिए बड़ा महत्वपूर्ण होगा। इनके शामिल होने से vip के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है वहीं अब यह भी चर्चा होना शुरू हो गया है कि रंजीत सहनी इस बार चुनाव लड़ना चाहते है इसलिए टिकट के लालच में पार्टी ज्वाइन किए है अब देखना है कि रंजीत सहनी के आने से vip कितना मजबूत होती है और क्या vip इस नए आदमी पर भरोसा करके टिकट देगी

