टॉप न्यूज़बिहारलोकल न्यूज़
मुजफ्फरपुर : देश को गरीबी और बेरोजगार मुक्त बनाया जा सकता है_ सुरेश कुमार
बिहार, मुजफ्फरपुर

- मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार ने आज अपने बखरी स्थित आवास पर एक प्रेस वार्ता में कहा कि हिंदुस्तान की जनता पांच किलो अनाज पर अपना वोट देती है उस देश का भला कैसे हो सकता है पांच किलो अनाज देकर हिंदुस्तान की सरकार उसके सपनों के साथ खिलवाड़ करती है और लोग अपने सपने को टूटते हुए अपने आंखों से देखते है पर पांच किलो अनाज का नशा में लोग इतने मदहोश हो गए है कि उन्हें अपने अधिकार की कोई फिक्र नहीं और यही से उनकी उल्टी गिनती शुरू होती है जबकि हमारे संविधान ने देश के हर नागरिक को देश के संपति में समान अधिकार दिया है पर वास्तव में ठीक उल्टा होता है उस संपति का इस्तेमाल सिर्फ चांद लोग करते है बाकी लोग मूक दर्शक बने होते है क्योंकि उन्हें अपने अधिकार और शक्ती का पता नहीं और यही कारण है कि देश की बहुसंख्यक आबादी आज भी गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रही है हम और हमारी पार्टी देश और देशवासी को आश्वस्त करती है कि अगर हमें मौका मिला तो देश का कोई नागरिक गरीब और बेरोजगार नहीं होगा देश के लोगों से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में जुड़े और जोड़े और भारत में नई सरकार बनाकर देश को गरीबी और बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने में अपना योगदान दे
