
मोतिहारी में बाइक सवार दंपती के साथ पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद SI को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसमें पुलिस की बदसलूकी महिला के साथ साफ तौर पर देखा जा सकता है। यह मामला मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
दरअसल, मोतिहारी में पुलिस ने वाहन चेंकिंग के दौरान दंपत्ति के साथ मारपीट और बदसलूकी किया है। वीडियो में दिख रहा है महिला से एक पुलिसवाले की बहस हो रही है और उसके पति ने उसे पीछ से पकड़ रखा है। इस वीडियो में पुलिस दंपत्ति को घसीटते हुए जोड़-जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश करते हैं। मामला तूल पकड़ने के बाद SI अनुज कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है और कॉन्सटेबल के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। वहीं, पीड़िता महिला अनुराधा कुमारी ने जांच में बताया कि ‘हम दोनों घर लौट रहे थे, तभी पुलिसवालों ने हमें रोका। और मेरे पति से जबरन गाड़ी में बैठने को कहा गया। जब उन्होंने कारण पूछा, तो पुलिसवालों ने मेरे पति और मुझसे मारपीट की। मेरे पेट में लात मारी है, बोल रहे थे गोली मार देंगे। इसके बाद लात से मारकर जबरन ठेल-ठेल कर गाड़ी में बैठा रहे थे।’ घटना के दौरान हो रही कहासुनी को सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। उसके कुछ देर बाद छतौनी थाने के थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार भी मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे लोगों को गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया।
गौरतलब है कि वीडियो में SHO और पब्लिक की बीच हुई धक्का-मुक्की साफ देखा जा सकता है। वहीं, वीडियो में थानाध्यक्ष महिला का फोन पर बयान रिकॉर्ड कर रहे थे। इस बीच वहां मौजूद कुछ लोग वीडियो बनाने लगे तो वो मना करने लगे। इसके बाद जब महिला के पति पिंटू कुमार ने जब घटना के बारे में बताना शुरू किया तो थानाध्यक्ष ने बात पूरी होने से पहले ही बोल दिया समझ गया, क्या मामला है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी है। लोग सवाल उठा रहे हैं, “जहां पुलिस बाइक चोरों को पकड़ने में नाकाम है, वहीं आम लोगों को अंधेरे में रोककर परेशान कर रही है। थानाध्यक्ष से लेकर दरोगा तक का रवैया तानाशाही जैसा हो गया है।