बिहारराजनीति

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा – चुनाव किसी दल विशेष के नाम पर नहीं…एकजुट एनडीए के नाम पर लड़ा जाएगा

बिहार,महुआ विधानसभा

पटना: महुआ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन ने यह साबित किया कि कार्यकर्ताओं का उत्साह और जनता का विश्वास ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव–2025 में एनडीए की प्रचण्ड विजय की सबसे बड़ी ताक़त है।

बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार चुनाव किसी दल विशेष के नाम पर नहीं, बल्कि एक मजबूत और एकजुट एनडीए के नाम पर लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए का संकल्प साझा है, लक्ष्य साझा है और जनता का आशीर्वाद उसे ऐतिहासिक विजय दिलाएगा। सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सैय्यद शाहनवाज़ हुसैन भी मौजूद रहे।

चौधरी ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को संगठित करना, बूथ स्तर तक मजबूत ढांचा तैयार करना और जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को सरल और आत्मीय भाषा में पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि पक्की सड़कों का विस्तार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती, महिलाओं के लिए जीविका समूहों का विस्तार, युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार और प्रतियोगी परीक्षाओं में सुधार—इन सबको जनता तक पहुँचाना हम सबकी जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि हमारा अभियान सकारात्मकता, विकास और सुशासन का अभियान है।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की “विकास के साथ न्याय” की नीति ने बिहार में स्थिरता और प्रगति का वातावरण स्थापित किया है। कार्यकर्ताओं के समर्पण और जनता के सहयोग से बिहार विकास और सुशासन की नई ऊँचाइयों को छुएगा।

इस अवसर पर मंत्री परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्री विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रीमती शीला मंडल, सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी, भाजपा नेता श्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन, जदयू जिलाध्यक्ष श्री सुभाष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!