
राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ के शुभारंभ के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बीजेपी को ‘चोर’ कहते हुए कहा, “‘चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए, और हमें जिताइए।’
यह यात्रा बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कराए गए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तौर पर शुरू की गई है। सासाराम में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कई अन्य INDIA गठबंधन के नेता शामिल हुए।
इस दौरान लालू यादव ने अपने संबोधन में बीजेपी पर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों के वोट चुरा रही है और लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। लालू यादव ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अपील करते हुए कहा कि वे आरजेडी और उनके बेटे तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकें और सत्ता से बाहर कर दें।
यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरेगी। इस दौरान यह 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा सासाराम से शुरू होकर औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, छपरा और आरा जैसे जिलों से गुजरेगी। यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ होगा।
इस यात्रा का उद्देश्य ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जनता को जागरूक करना है। लालू यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में विपक्षी दल वोटर लिस्ट में कथित धांधली को लेकर लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं।