


सासंद हेमा मालिनी ने वीडियो शेयर करके स्वतंत्रता दिवस की अहमियत के बारे में बताया है। और लोगों को हर घर तिरंगा मुहिम में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहन किया है। आइए जानते है एक्टर्स ने वीडियो में क्या कहा है।
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ने लोगों से अपील की है कि वह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा मुहिम में भाग लें। उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट एक्स पर वीडियो शेयर कर स्वतंत्रता दिवस की अहमियत के बारे में बताया है। और स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को भी याद किया है। वहीं, सासंद ने वीडियो में कहा- ‘आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई। स्वतंत्रता दिवस हम सब के लिए राष्ट्र के प्रति निष्ठा और कर्तव्य के संकल्प को दोहराने का अवसर होता है। साथ ही देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले महान लोगों को नमन करने और उनसे सीख लेने का भी मौका होता है।’ साथ ही आगे कहा- ‘स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर हम सब हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेते हुए राष्ट्रवाद का जश्न मनाएं और भारत को विश्व में सबसे आगे ले जाने के अपने संकल्प को दोहराएं। वंदे मातरम’।
गौरतलब है कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तत्वाधान में शुरू किया गया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान अब अपने चौथे संस्करण में है। बता दें कि संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, इस साल लगभग पांच लाख स्वयंसेवकों ने 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा लगाने के लिए पंजीकरण कराया है। वहीं, कुछ दिन पहले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मुहिम का आगाज किया।
