
v
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मीनू मुनीर को देह व्यापार का आरोप लगा है। इस मामले में तमिलनाडु पुलिस ने पुछताछ के लिए हिरासत में लिया है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।
दरअसल, मलयालम इंडस्ट्री की अभिनेत्री मीनू मुनीर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। उनको एक पुराने मामले में तमिलनाडु पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह मामला साल 2014 का है। जब उसने कथित रूप से अपनी ही रिश्तेदार को मूवी में काम दिलाने का झांसा देकर तमिलनाडु बुलाया। और पिर वहां उसे वेश्यावृत्ति में धकेलने की प्रयास की गई। पीड़िता ने थिरुमंगलम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने एक्ट्रेस को केरल के अलुवा स्थित उसके आवास से हिरासत में लिया। वहीं, पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक फिल्म में मौका दिलाने का वादा कर उसे चेन्नई ले जाया गया और वहां एक रैकेट को सौंपने की कोशिश की गई।
गौरतलब है कि मलयालम अभिनेत्री का विवादों से पुराना नाता रहा है। पिछले साल 2024 में ही उन्होंने मलयालम सिनेमा के कुछ चर्चित एक्टर्स पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। इसके कारण वे सुर्खियों में आई थी। उसी साल अभिनेत्री को कोच्चि साइबर क्राइम पुलिस ने वरिष्ठ अभिनेता और निर्देशक बालचंद्र मेनन के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में कोर्ट के आदेश से जमानत पर रिहा कर दी गई।