
मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह आज शनिवार को सीएम नीतीश से मिलने पहुँच गये.वो 15 मिनट तक सीएम हाउस में रहे. अनंत सिंह ने सीएम हाउस से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात नहीं की. वो सीधे घर के लिए निकल गए.सूत्रों के मुताबिक, अनंत सिंह ने मोकामा से जदयू के उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है.राखी के दिन आनंद मोहन ने भी सीएम नीतीश से मुलाकात को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है.जेल से बाहर निकलने के बाद ही अनंत सिंह ने मोकामा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि, वो नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से चुनाव लड़ेंगे. अनंत सिंह ने कहा था कि, पार्टी अगर तेजस्वी के खिलाफ मुझे उतारती है तो मैं उनकी जमानत जब्त करवा दूंगा.
लेकिन जेडीयू से चुनाव लड़ने के अनंत सिंह के दावे पर जेडीयू ने ही सवाल उठा दिया है.जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि, अभी किसी का टिकट फाइनल हुआ ही नहीं. जेडीयू प्रवक्ता ने बिना अनंत सिंह का नाम लिए कहा कि, कभी लालटेन से, कभी जेडीयू कभी निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन करता है.उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी मोकामा में पीछे रह गई. इस बात की पीड़ा है मुझे. अनंत सिंह ने कहा था कि, नीतीश कुमार अभी 25 साल तक सीएम रहेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि, लोगों को अपनी चिंता करनी चाहिए. नीतीश कुमार तो ग्लोबल थिंकर हैं.
6 अगस्त को जेल से बाहर आए बाहुबली 7 अगस्त को अपने क्षेत्र मोकामा गए.। इस दौरान कई इलाकों में वो लोगों से मिले इस दौरान पूर्व विधायक का फूल माला से स्वागत किया गया.बाढ़ के दाहौर और भुवनेश्वरी चौक पहुंचने पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटी. समर्थकों ने फूल-माला, बैंड बाजे के साथ बाहुबली का स्वागत किया.पंडारक में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, लोग गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत करते नजर आए.अनंत सिंह हेमजा गांव भी गए. वहां मुकेश सिंह ने अनंत सिंह का पैर छूकर प्रणाम किया. रुकने के लिए कहा लेकिन अनंत सिंह आगे बढ़ गए. मुकेश सिंह वही शख्स है जिसके घर पर सोनू-मोनू ने ताला लगाया था.मुकेश ने जब अनंत सिंह से इसकी शिकायत की थी तो वो हेमजा गांव पहुंचे थे, जिसके बाद सोनू-मोनू गुट और अनंत सिंह के समर्थकों के बीच फायरिंग हुई थी. हेमजा गांव से निकलने के बाद अनंत सिंह अपने पैतृक गांव नदवां के लिए निकल गए.