बिहार में होमगार्ड जवान की हत्या, बाइक सवार शराब तस्करों का पीछा कर रहे थे अभिषेक
बिहार,क्राइम




गोपालगंज: गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों का कहर लगातार जारी है. शराब माफियाओं ने महज दो दिन में दो लोगों की हत्या कर दी है. जानकारी के अनुसार शराब माफियाओं ने शुक्रवार को डायल 112 के ड्राइवर को गोली मार दी थी. अभी पुलिस इस मामले में उलझी हुई थी. इसी बीच शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान को धक्का देकर उसे मौत के घाट उतार दिया. जबकि इस धक्का मुक्की में एक अन्य जवान भी घायल हो गया. घटना विशंभरपुर के सिपाया इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप की है.
मृतक जवान का नाम अभिषेक कुमार शर्मा है. वह कुचायकोट के बंगाल खाड़ के निवासी बादशाह शर्मा का पुत्र था. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को तड़के करीब साढ़े चार बजे उत्पाद विभाग की टीम को शराब की बड़ी खेप की तस्करी की सूचना मिली थीं. इसी सूचना के बाद उत्पाद विभाग के बल्थरी टीम शराब तस्करों का पीछा करते हुए सिपाया ढाला के पास पहुंची. जहां तेजी से भाग रहे शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया.
