
बिहार के सरकारी अस्पतालों में जाने से पहले मारपीट के लिए तैयार रहिये.अगर आपने डॉक्टर या किसी अस्पताल के कर्मचारी से सवाल-जबाब किया तो आपकी पिटाई हो सकती है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप नेता-पत्रकार या अधिकारी हैं.बुधवार की रात ऐसा ही हुआ है बाहुबली नेता आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद और उनकी डॉक्टर पत्नी के साथ. दोनों अपने समर्थकों के साथ एक दुर्घटना में घायल अपनी शूटिंग एकेडमी के एक साथी का हालचाल लेने गये थे.
आरोप है कि इलाज में लापरवाही देख चेतन आनंद की पत्नी डॉ. आयुषी AIIMS के डॉक्टरों से सवाल जवाब करने लगीं. इस दौरान विधायक चेतन आनंद वीडियो बनाने लगे. जिसके बाद डॉक्टर भड़क गए.डॉक्टर्स ने गार्ड्स को बुलाया, फिर मारपीट करने लगे. चेतन आनंद और उनकी पत्नी को वहां मौजूद गार्ड्स ने करीब 30 मिनट तक बंधक बनाए रखा. इसका वीडियो भी सामने आया है. घटना बुधवार की रात करीब 11.30 बजे हुई.घटना में चेतन आनंद की पत्नी को चोटें आईं हैं. मारपीट के बाद दोनों की गाड़ी पर भी हमला किया गया. दोनों का कुछ दूर तक पीछा भी किया गया.
देर रात AIIMS के रेसिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा, ‘घटना के विरोध में तत्काल प्रभाव से काम बंद कर दिया गया है. मांगे नहीं मानी गई तो पूर्ण हड़ताल पर जाएंगे.सोनू और अन्य गार्ड का कहना है, विधायक के बॉडीगार्ड को हथियार के साथ जाने के लिए रोका गया. इसी बात पर चेतन आनंद और उनके बॉडीगार्ड गुस्सा गए और मारपीट करने लगे.सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया, ‘दोनों ओर से केस दर्ज किया गया है. जांच जारी है.
चेतन आनंद की पत्नी के द्वारा थाने में दर्ज प्राथमिकी में लिखा गया है-मेरे पाटलिपुत्र शूटिंग एकेडमी का लड़का अंकित कुमार सड़क हादसे में घायल हो गया था. जिसे गंभीर हालत में 29 जुलाई को पटना AIIMS में भर्ती कराया गया.उसके बांए पैर में पलास्टर करने के बाद भी उसके पैर से खून निकल रहा था. NMCH, PMCH रेफर करने के निर्देश दिए गए थे.’जब मैंने पूछा कि प्लास्टर के बाद भी खून कैसे निकल रहा है और रेफर के आदेश के बाद भी आप लोगों ने मरीज क्यों रखा है. घर वालों को सूचना क्यों नहीं दी गई. जिस पर डॉक्टर आदिल मुझ पर गुस्सा गए.”मेरे पति ने जब मरीज की तस्वीर खींची और स्वास्थ्य मंत्री को फोन लगाने लगे तो डॉ आदिल भड़क गए और हमलोगों के साथ गलत भाषा का इस्तेमाल करने लगे. उसके बाद झगड़ा करने लगे.’
‘इमरान नाम के गार्ड मोबाइल छीनने को कहा. इमरान ने तुरंत वहां कई गार्डस को बुला लिया. मोबाइल छीनने के दौरान मेरे साथ धक्का-मुक्की की गई. मेरे बांए पैर कलाई में चोट आई है.’डॉ. आदिल ने इस दौरान मेरे गले की चेन और कलाई से घड़ी भी छीन ली. गार्ड्स की भीड़ जुटने लगी तो हम दोनों वहां से निकलने लगे, लेकिन इन लोगों ने मेरी गाड़ी पर भी हमला किया.’कुछ दूर तक पीछा किया गया. अगर हम नहीं भागते तो मेरे पति पर भी हमला हो जाता. मैं डॉक्टर हूं, पति विधायक हैं. अगर हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा.