टॉप न्यूज़बिहार

46 अंचलों में नए CO की तैनाती,1 सितम्बर से प्रत्यय अमृत बन जायेगें नए मुख्य सचिव

बिहार,नए CO

46 अंचलों में नए CO की तैनाती,1 सितम्बर से प्रत्यय अमृत बन जायेगें नए मुख्य सचिव .

राज्य सरकार ने एकसाथ 46 अंचलों में नए सीओ की तैनाती कर दी है. पटना सिटी वैशाली औरंगाबाद समेत कई क्षेत्रों में नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. यह प्रशासनिक फेरबदल राज्य के राजस्व कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए किया गया है.अधिसूचना के अनुसार इनके नाम हैं-प्रवीण कुमार वत्स-खरीक, संजीव कुमार-कोढ़ा, विजय कुमार खजौली, राकेश कुमार-वैशाली, सतीश कुमार-जगदीशपुर (भागलपुर), चंदन कुमार-पटना सिटी, राकेश कुमार-जमालपुर, राजकुमार-सोनपुर, अनुज कुमार-औरंगाबाद सदर.चंद्रशेखर कुमार-पीरपैंती, सुरेश कुमार-रहिका, अखिलेश कुमार-रहिका, अखिलेश चौधरी-जयनगर, संजय कुमार-डुमरिया, अर्चना कुमार-टेटिया बम्बर, मणि कुमार वर्मा-महुआ, अनिल प्रसाद सिंह-चैनपुर, प्रदीप कुमार-महनार, पंकज कुमार-फारबिसगंज. संजय कुमार गोह, लवली कुमारी-मोकामा एवं अमिता सिन्हा फतेहपुर.

अंशु प्रसून-बड़हरा, नेहा कुमारी-घोसवरी, आकाश कुमार रौनियार-सासाराम सदर, पुनीत कौशल-खगड़िया सदर-अभिषेक सिंह-शाहपुर पटोरी, आनंद प्रकाश-शाहपुर, भोला-सिरदला, शिबू-पथरघट, श्रुति राज-बेलछी, सुष्मिता आनंद-दीदारगंज, अविनाश कुमार-डिहरी, रजनीकांत-सोनवर्षा (सहरसा), प्रकाश कुमार-वजीरगंज, तरुण कुमार-मोतीपुर.श्ंभू कुमार-शेखपुरा सदर, अनुपम कुमार सोनवर्षा(सीतामढ़ी), मृत्युंजय कुमार-ठाकुरगंंज, किशोरी चौधरी-गया, संजीव कुमार ठाकुर-मुरौल, सुकेश कुमार-इमामगंज, अमित कुमार-नीमचक बथानी, निशांत कुमार-पकड़ी बरावां, अनुज कुमार-पाटलिपुत्र, अमृत राज-रानीगंज, अभिषेक सौरभ-घनश्यामपुर.

प्रत्यय अमृत बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे. इसको लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. बिहार सरकार ने 27 दिन पहले ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी. यह पहली बार हुआ है कि नए मुख्य सचिव की अधिसूचना 1 महीने पहले जारी कर दी गई है.वर्तमान में वे विकास आयुक्त हैं। उन्हें एक महीने के लिए मुख्य सचिव के कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी (OSD) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वे 1 सितंबर से नए मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे. कार्यकाल 31 जुलाई 2027 तक होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!