
बिहार में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं और कथित भ्रष्टाचार को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर एक बार फिर करारा हमला बोला है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में आरोप लगाया कि “बिहार में अब अपराधी सरकार चला रहे हैं।”
पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने गया में हाल ही में सामने आए एम्बुलेंस के अंदर युवती से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “बिहार में पूरी तरह अपराध हो रहा है और सरकार क्या कर रही है, यह सबके सामने है। अब मैं यह कह सकता हूं कि बिहार में अपराधी ही सरकार चला रहे हैं।” तेजस्वी ने इस घटना को बिहार के इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना करार दिया, जिससे पूरे राज्य में आक्रोश का माहौल है।
केंद्रीय मंत्री और सहयोगी दल के नेता चिराग पासवान द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता जताए जाने पर तेजस्वी यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “इससे क्या फायदा? आप सिर्फ अफसोस जता रहे हैं। इसका मतलब है कि आप कमजोर मंत्री हैं और आपसे कुछ होने वाला नहीं है।” तेजस्वी ने चिराग पासवान से सवाल किया कि जब बिहार में ₹70,000 करोड़ का कथित घोटाला उजागर हुआ है और “एक तरफ सरकार में अपराध का इंजन लगा है, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार का केंद्र लगा है,” तो उन्होंने इस पर क्या कार्रवाई की या क्या ठोस सलाह दी? सिर्फ अफसोस जताकर रहने से क्या फायदा है?
तेजस्वी यादव ने राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को उजागर करते हुए दावा किया कि पिछले 7 दिनों में 100 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं, जो बिहार में बेलगाम अपराध का स्पष्ट प्रमाण है।
पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के उस बयान पर भी तेजस्वी ने तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने बिहार में सुशासन की सरकार होने का दावा किया था। तेजस्वी ने मांझी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “इनको कौन पूछता है? ये ना तीन में हैं, ना 13 में हैं।”
तेजस्वी यादव का यह आक्रामक बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही हैं। विपक्ष लगातार अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाकर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है, जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन इन आरोपों का खंडन कर रहा है।