क्राइमबिहार

सिवान सदर अस्पताल के गेट पर गोलीबारी, एंबुलेंस चालक को मारी दो गोली

बिहार,क्राइम

सिवान सदर अस्पताल के गेट पर गोलीबारी, एंबुलेंस चालक को मारी दो गोली.

बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. सिवान में शुक्रवार की देर रात सदर अस्पताल के मेन गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. एक युवक को निशाना बनाकर अपराधियों ने गोलीबारी की.गोलीबारी में युवक को दो गोलियां लगी है. जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली लगने से घायल युवक की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी निवासी प्रदीप कुमार के रूप में की गयी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी निवासी कमल किशोर ठाकुर के बेटे प्रदीप कुमार (30 वर्ष)पर गोलियां बरसायी गयी. फायरिंग की घटना में उसे दो गोलियां लगी है. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब 12 बजे की है. जब प्रदीप अस्पताल के पास मौजूद था. तभी एम्बुलेंस चालक मन्दन नामक युवक ने अचानक आकर फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था. दोनों ही एम्बुलेंस चलाते हैं और इसी पेशे को लेकर दोनों के बीच विवाद गहराता चला गया..जिस जगह गोलीबारी हुई वह घटनास्थल सिवान नगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर है. वहां रातभर मरीजों, तीमारदारों और एम्बुलेंस की आवाजाही होती है. बावजूद इसके अपराधी ने बिना किसी भय के प्रदीप पर गोलियां चला दीं और मौके से फरार हो गया.

जख्मी के परिजनों ने नगर थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि प्रदीप ने पहले ही मन्दन से जान का खतरा बताते हुए थाने में आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस की इस सुस्ती का ही नतीजा है कि आज ऐसी वारदात हो गई.घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचे और 4 थानों की पुलिस टीम के साथ जांच शुरू कर दी. उन्होंने घायल प्रदीप का बयान भी लिया. घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि आरोपी मन्दन पूर्व में भी जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!