टॉप न्यूज़बिहार

सीमांचल के डॉन की दो पत्नियों के बीच जंग जारी है

बिहार, सीमांचल

सीमांचल के डॉन की दो पत्नियों के बीच जंग जारी है....

सीमांचल के डॉन अवधेश मंडल की दो पत्नियों के बीच 13 साल से चल रही अदावत पुरे राज्य में चर्चा का विधी बनी हुई है. पहली पत्नी और पूर्णिया के रुपौली से पूर्व विधायक और RJD की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती पर धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगा है.पति अवधेश मंडल की दूसरी पत्नी गुड़िया मंडल ने जान से मारने की धमकी देने, मारपीट और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है. 5 महीने में दूसरी बार गुड़िया मंडल ने बीमा भारती पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

दोनों के बीच ये विवाद कोई नया नहीं है. दो सौतन के बीच का पारिवारिक टकराव 13 साल पुराना है. इसी साल 24 फरवरी को गुड़िया मंडल ने अपनी सौतन बीमा भारती पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.थाने में लिखित शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी. बीमा भारती रुपौली विधानसभा सीट से 5 बार की विधायक और पूर्व में मंत्री भी रह चुकी हैं. वो कुख्यात अवधेश मंडल की पत्नी हैं. जबकि गुड़िया मंडल अवधेश मंडल की दूसरी पत्नी हैं.बीमा भारती की शादी 1994 में, जबकि गुड़िया की शादी 2011 में हुई थी. अवधेश मंडल भवानीपुर प्रखंड के प्रमुख रह चुके हैं. उनकी छवि शुरुआत से ही आपराधिक रही है.हत्या, अपहरण, मारपीट, जमीन कब्जाने से जुड़े 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. साल 2016 में अवधेश मंडल पर CCA भी लग चुका है.

गुड़िया मंडल के अनुसार ‘बीमा भारती की पति अवधेश मंडल से कभी पटरी नहीं खाई. दोनों की शादी साल 1994 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं.’साल 2010 में उनका झगड़ा सड़क पर आ गया था. विधायक रहते हुए बीमा ने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाने में FIR दर्ज कराई थी. पति के साथ संबंध बिगड़ने के बाद कोर्ट में तलाक की अर्जी तक दे चुकी थी.’विवाद बढ़ने पर बीमा भारती रुपौली के भिट्ठा गांव स्थित आवास पर रहने लगी. जबकि पति अवधेश मंडल भवानीपुर स्थित घर पर रहा करते थे.’गुड़िया मंडल के अनुसार ‘बीमा भारती ने झूठा आरोप लगाते हुए आवेदन में कहा था कि पति शादी के कुछ समय बाद से ही मारपीट करने लगे थे. पति के भय से वे अपने बच्चों को दूर रखती थी. पढ़ने के लिए बांका स्थित मंदारहिल स्कूल में भेज दिया था. तब वे सहमति पत्र की मांग कर रही थी.दोनों के बीच दूरियां बरकरार रही. 23 अप्रैल 2013 विधायक आवास से घर जाते वक्त बीमा भारती के पीए संतोष मंडल को किसी ने अगवा कर लिया था. बीमा ने पति पर पीए की हत्या करवाने का आरोप लगाया था. इस मामले में प्रखंड प्रमुख रहते हुए अवधेश मंडल समेत 9 को जेल हुई थी.

गुड़िया मंडल ने कहा, ‘उनके ऊपर कई बार हमले कराए जा चुके हैं. इससे पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. साल 2017 में पहली बार मेरे ऊपर उस वक्त हमला हुआ, जब मैं मधेपुरा जिले के परवत्ता टोला से अपने पुराने घर भिट्ठा टोला जा रही थी. घटना को लेकर चौसा थाना में एक आवेदन भी दिया गया था.’बीते 21 फरवरी की देर रात भवानीपुर स्थित घर से अष्टधातु की मूर्ति, सोने-चांदी के गहने, कंबल, कपड़े और कई अन्य सामान की चोरी हो गई थी. घर में लगे CCTV कैमरे का DVR तक गायब था. चोरी, मेरी सौतन बीमा भारती और उनके भाई अशोक मंडल ने करवाई थी. उस रोज दोनों ने मेरी हत्या की साजिश रच रखी थी.’

‘शनिवार शाम बीमा भारती अपने सहयोगियों के साथ भवानीपुर वार्ड 9 स्थित आवास पर पहुंची. मुझसे थार की चाबी मांगने लगी. इस पर मैंने कहा कि चाबी तो पति अवधेश मंडल के पास है. आप उनसे मांग लीजिए. इतना सुनते ही मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगी.’बीमा भारती ने अपने सियासी रसूख की धमकी देते हुए जान से मरवाने की धमकी दी. बीमा भारती के सहयोगी संजय कुमार, पंकज कुमार और बिजली कुमार ने हाथ पकड़कर जबरदस्ती मेरा मोबाइल छीन लिया.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!