बिहार

रीतलाल यादव की पत्नी पर शिकंजा कसने की तैयारी, ADG ने शिक्षा विभाग के ACS को लिखा लेटर

बिहार,रंगदारी

रीतलाल यादव की पत्नी पर शिकंजा कसने की तैयारी, ADG ने शिक्षा विभाग के ACS को लिखा लेटर.

 रंगदारी के मामले में भागलपुर जेल में बंद दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के परिजनों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.अब बिहार पुलिस मुख्यालय ने उनकी पत्नी रिंकू कुमारी के ऊपर कानूनी शिकंजा कसा है.ADG ऑपरेशन कुंदन कृष्णन ने रिंकू कुमारी पर कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) को लेटर लिखा है.दरअसल, रीतलाल यादव की पत्नी बिहार सरकार में नियोजित टीचर हैं. साथ ही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में लंबे वक्त से बिजनेस पार्टनर भी हैं.इसी वजह से बिहार पुलिस मुख्यालय ने उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है.
आरजेडी विधायक रीतलाल यादव से जुड़े एक केस का रिव्यू बिहार STF कर रही है. इसी दौरान पता चला कि विजय कंस्ट्रक्शन कंपनी में रिंकू कुमारी 11 नवंबर 2017 से ही पार्टनर हैं. सरकारी नौकरी में रहते हुए वो इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के जरिए बिजनेस कर रही हैं.इसी बात को ADG ऑपरेशन ने कार्रवाई का आधार बनाया है. उन्होंने अनुशंसा वाले अपने लेटर में लिखा है कि ‘सरकारी सेवा में रहते हुए इनके द्वारा व्यावसायिक कार्य किया जाना बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 के नियम 16 (1) और आचरण संहिता के प्रावधानों के प्रतिकूल है.’ इन्हीं नियमों का हवाला देते हुए ADG ने कार्रवाई करने की मांग की है.

रीतलाल यादव की पत्नी पिछले 19 सालों से बतौर नियोजित टीचर काम कर रही हैं. पटना जिले के कोथवां मुसहरी स्थित प्राथमिक स्कूल में उनकी पोस्टिंग है. 1 जुलाई 2006 से रिंकू इसी स्कूल में नियोजित टीचर हैं.इनके विधायक पति रीतलाल यादव को एक बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में पटना पुलिस ने शिकंजा कसा था. कुछ दिन बेउर जेल में रखने के बाद रीतलाल को सुरक्षा कारणों का हवाला दे भागलपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!