
दो दिन पहले पाटना के पारस हॉस्पिटल में हुए शूट आउट की वारदात में शामिल सभी 5 अपराधियों (शूटर ) को एसटीएफ ने धर दबोचा है.एसटीएफ के हेड कुंदन कृष्णन ने कमाल दिखा दिया है.पुलिस को चुनौती देनेवाले सभी अपराधियों को बंगाल से पुलिस ने दबोच लिया है.सूत्रों के अनुसार शूट आउट के कुछ देर बाद ही एसटीएफ ने फुलवारीशरीफ, हाजीपुर समेत पश्चिम बंगाल में छापेमारी शुरू कर दी थी.आखिरकार पश्चिम बंगाल से सभी अपराधी पकडे गये.हालांकि अभीतक पुलिस ने ईन गिरफ्तारियों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
सूत्रों के हवाले आई खबर अगर सच है तो ये पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जायेगी. दो दिन के नादर सभी अपराधियों का पकड़ा जाना एक बड़ी उपलब्धि माना जाएगा.इसका मतलाब साफ़ है कि कोई अपराधी अपराध को अंजाम देकर बच नहीं सकता.पटना पुलिस उन्हें दबोचने में सक्षम है.गौरतलब है कि पारस हॉस्पिटल के अंदर घुसकर 5 अपराधियों ने फ़िल्मी अंदाज में एक शातिर अपराधी चन्दन मिश्रा को मार गिराया था.चन्दन सजायाफ्ता कैदी था.उसे आजीवन कारावास की सजा हो चुकी थी. वह पैरोल पर ईलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती था.