
पटना में ‘डॉग बाबू’ को मिला आवासीय प्रमाण पत्र: सिस्टम की चूक या जानबूझा मज़ाक?
सिटी पोस्ट लाइव
बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी अंचल से एक अजीबो-गरीब और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate) जारी कर दिया गया है। इस प्रमाण पत्र में नाम – डॉग बाबू, पिता का नाम – कुत्ता बाबू और मां का नाम – कुटिया देवी दर्ज है। जैसे ही यह मामला सामने आया, पटना प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सर्टिफिकेट ने उड़ाया बिहार प्रशासन का मज़ाक
यह प्रमाण पत्र 24 जुलाई 2025 को जारी किया गया था। प्रमाण पत्र संख्या BRCCO/2025/15933581 पर राजस्व अधिकारी मुरारी चौहान का डिजिटल सिग्नेचर भी मौजूद है। जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे प्रदेश में प्रशासनिक लापरवाही का मजाक उड़ने लगा।
एक यूज़र ने व्यंग्य करते हुए लिखा – “ये वही प्रमाण पत्र है जिसे चुनाव आयोग ने मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के लिए मान्य किया है। ऐसे में तो अब कुत्ता भी बिहार में वोट दे सकता है!”
दूसरे ने कटाक्ष करते हुए लिखा – “ये केवल बिहार में ही संभव है, जहां एक कुत्ते को आवासीय प्रमाण पत्र मिल जाता है। यही वजह है कि बिहारी होने पर सवाल उठते हैं और छवि धूमिल होती है।”
