
बिहार की राजधानी पटना में एक पिता ने अपने 6 साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया है. पूरी घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक होटल के कमरे की है. हत्या के बाद से आरोपी पिता फरार चल रहा है.जानकारी के अनुसार यह परिवार बीते दिन होटल पहुंचा था. एक कमरे में दंपत्ती और उसका 6 साल का बेटा रह रहा था. आज अचानक बेटे की हत्या की बात सामने आई है. पिता ने बेटे को पीट-पीटकर मार डाला. उसके बाद मौके से फरार हो गया.
बच्चे की मां ने घटना की सूचना आसपास के कमरे में रह रहे लोगों और होटल प्रबंधक को दी. पुलिस को फोन किया गया. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी पिता भाग चुका था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. शव के साथ महिला भी हॉस्पिटल पहुंची है.पुलिस के द्वारा महिला से बातचीत मामले की जानकारी जुटाई जा रही है. यह परिवार कहां का रहने वाला है और पटना क्यों आया था, शख्स ने अपने ही बेटे की हत्या क्यों कर दी? फिलहाल इसकी जानकारी निकलकर सामने नहीं आ सकी है.
पुलिस जांच में जुट गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि फिलहाल घटना के बारे में पूरी जानकारी ली जा रही है. आरोपी की तलाश जारी है. जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा
