बिहार

पसमांदा मुसलमानों को साथ लाने में जुटी बीजेपी, बोले दिलीप जायसवाल- BJP देगी हिस्सेदारी

बिहार,पसमांदा मुसलमान

पसमांदा मुसलमानों को साथ लाने में जुटी बीजेपी, बोले दिलीप जायसवाल- BJP देगी हिस्सेदारी.

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पसमांदा मुसलमानों को रिझाने की कोशिश में लगी है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में ‘पसमांदा मिलन समारोह’ का आयोजन किया. इस समारोह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा है कि बीजेपी की विशेषता रही है कि यह सभी धर्म, समुदाय और वर्ग को साथ लेकर चलने की बात करती है.

बीजेपी  के अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के नारे पर काम करती है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों के नाम पर राजनीति हुई, पर कभी इन लोगों ने पसमांदा मुसलमानों को आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं की. भाजपा सबको लेकर चलने में विश्वास रखती है. भाजपा बिहार में पसमांदा मुसलमानों को उनकी हिस्सेदारी देने का काम करेगी. डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करनेवालों ने पसमांदा मुसलमानों का जीना मुश्किल कर रखा है. उन्होंने पसमांदा समाज के लोगों को भरोसा दिया कि भाजपा इनकी राजनीति में भी हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगी.

इस मौके पर बड़ी संख्या में पसमांदा समाज के लोगों ने शिरकत की. सम्मेलन का उद्घाटन डॉ जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष सिर्फ पसमांदा मुसलमानों की बात वोट के लिए करता है. पसमांदा को आरक्षण एनडीए सरकार ने ही दिया है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पसमांदा समाज के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कमरूजमा अंसारी और प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने भी अपनी बात रखी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!