टॉप न्यूज़बिहार

पैड गर्ल रिया पासवान के घर में घुसी पुलिस, मारपीट का आरोप

बिहार, “पैड गर्ल”

पैड गर्ल रिया पासवान के घर में घुसी पुलिस, मारपीट का आरोप.

“पैड गर्ल” के नाम से मशहूर रिया पासवान जो कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सुर्ख़ियों में आ चुकी है उसने पटना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. रिया ने पटना पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है. रिया का आरोप है कि ‘मंगलवार रात 2 बजे करीब आठ पुलिसकर्मी , एक बिना वर्दी के उनके घर में घुस गये.’पुलिस ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की, तोड़ फोड किया।प्रेग्नेंट महिलाओं को मारा. इस दौरान मेरे कपड़े फाड़े गए और मारा गया. घर से मेरे भाई को घसीटकर ले गए.”पुलिसकर्मियों ने पड़ोसियों को भी धमकाया और कहा कि कोई भी वीडियो बनाएगा तो जेल भेज देंगे, इसलिए किसी ने हमारी मदद नहीं की.’

रिया पासवान ने बताया कि ‘मैं समाज सेवा करती हूं. कमला नेहरू नगर में स्लम एरिया में रहती हूं. वहां खुलेआम सूखा नशा चलता है, बच्चा चोरी, बलात्कार की घटनाएं भी होती है. मैं महिलाओं के लिए आवाज उठाती हूं. इस कारण मुझे धमकी भी मिलती है.’इसे लेकर मैंने चार दिन पहले एसपी दीक्षा को आवेदन दिया था. सीसीटीवी लगवाने के लिए डीएम को आवेदन भी लिखा था. इससे लोकल थाना नाराज हो गया है, क्योंकि कैमरा लगने पर अब वह पैसा उगाही नहीं कर पाएंगे।कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने कहा, ‘दानापुर की पुलिस कमला नेहरू नगर एक अपहरण के अभियुक्त की गिरफ्तारी करने कोतवाली पुलिस के साथ गई थी, लेकिन वहां अभियुक्त के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. पुलिस के साथ गाली गलौज और बदसलूकी की गई. दानापुर थाना के पुलिस पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने विरोध करने वाले के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है.’

गयाजी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नारी शक्ति संवाद के दौरान रिया पासवान ने उनसे मुलाकात की थी. रिया ने उनके सामने खुलकर अपनी सोच साझा की थी.रिया ने राहुल गांधी के सामने इच्छा जाहिर की थी कि वह भी शादी नहीं करना चाहती है और राजनीति में आना चाहती है. शादी नहीं करेंगे तभी समाज के लिए काम कर सकेंगे।27 सितंबर 2022 को महिला विकास निगम (डब्ल्यूडीसी) और UNICEF की ओर से आयोजित महिला सशक्तिकरण वर्कशॉप से रिया सुर्खियों में आई थीं. कार्यक्रम में उन्होंने स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को फ्री सैनिटरी नैपकिन देने की मांग उठाई थी.

रिया ने तत्कालीन महिला विकास निगम की एमडी, आईएएस हरजोत कौर बम्हरा से पैड पर सवाल पूछा था और उन्होंने इसपर एक विवादित बयान दे दिया था. आईएएस हरजोत कौर ने कहा था कि आज सैनिटरी पैड मांग रही हो, कल जींस और फिर अच्छे जूते मांगने लगोगी। एक दिन कंडोम भी मांगने लगोगी.इस पर रिया ने कहा था कि हम लोग नेताओं को वोट देते हैं. कोई भी जीत कर जाए, लेकिन सरकार सबके लिए काम करती है. लड़कियों को सुविधाएं तो मिलनी चाहिए। इस पर आईएएस ने कहा कि मत दो वोट. बन जाओ पाकिस्तानी। पैसे के लिए वोट देती हो.तब से रिया को लोग ‘पैड गर्ल’ के नाम से जानते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!