टॉप न्यूज़दुनिया

Meta का मेगा एक्शन: करोड़ों FB यूजर्स को दिखाया बाहर का रास्ता

दुनिया,Facebook

Meta का मेगा एक्शन: करोड़ों FB यूजर्स को दिखाया बाहर का रास्ता...

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा ने हाल ही में करोड़ों फर्जी Facebook अकाउंट पर बड़ा एक्शन लिया है। कंपनी ने ऐसा प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाए रखने के लिए किया है। मेटा की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 1 करोड़ फर्जी अकाउंट को डिलीट किए गए हैं। जो चोरी-छिपे डुप्लीकेट प्रोफाइल चला रहे थे। जिसको कंपनी ने Spammy Content का नाम दिया है।

हालांकि, कंपनी का असली टारगेट फेसबुक फीड को ज्यादा से ज्यादा रिलेवेंट,क्लीन और ऑथेंटिक बनाना है। आमतौर पर जब AI जनरेटेड कटेंट का विस्तार हो रहा है। कंपनी का कहना है कि फेक अकाउंट वाले कथित तौर पर एल्गोरिदम और ऑडियंस रीज का फायदा उठाना चाहते हैं। इसके लिए वे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स के फेक अकाउंट बनाने की कोशिश करते हैँ। इनमें से अधिकतर अकाउंट ऑटोमैटिक सिस्टम की मदद से पकड़े गए, जो संदिग्ध गतिविधियों को पहचान कर तुरंत कार्रवाई करते हैं।

वहीं हाल ही में कंपनी ने 5 लाख अन्य अकाउंट को गलत एक्टिविटी के कारण हटाया है। ये अकाउंट कमेंट स्पैम, बॉट जैसी एंगजमेंट और कंटेंट रिसाइक्लिंग में शामिल थे। मेटा ने एक्शन उस समय लिया, जब कंपनी खुद AI इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े स्तर पर काम कर रही है। इसके साथ ही CEO मार्क जकरबर्ग ने अपनी सुपर कंप्यूटिंग कैपिबिलिटीज को विकसित करने के लिए किया है। वहीं मेटा अगले साल अपना पहला AI सुपर क्लस्टर लॉन्च करने के लिए मोटी रकम खर्च करने की पूरी प्लानिंग तैयार की हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!