
पटना में बेख़ौफ़ अपराध को अंजाम देनेवाली अपराधियों की नकेल कसने के लिए एडीजी कुंदन कृष्णन ने पटना पुलिस का बड़ा ऑपरेशन कर दिया है.पुलिस मुख्यालय ने एक झटके में पटना के 17 थानेदारों का तबादला कर दिया है. एक साथ पटना के 17 थानेदार बदल दिए गए हैं. एक साथ पटना के 12 से ज्यादा थानेदार को विशेष शाखा भेजा गया है. जबकि पांच थानेदार को विभिन्न जिलों में भेंज दिया गया है.
कोतवाली , शास्त्रीनगर, गर्दनीबाग ,सचिवालय थाना , बुद्धा कालोनी थाना , एअरपोर्ट के थानेदार बदल दिए गये हैं. पुलिस मुख्यालय ने पटना शहर से लेकर पटना ग्रामीण ईलाकों में तैनात 17 थानेदारों को एकसाथ बदल दिया है. बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार, कोतवाली के थानेदार राजन कुमार का तबादला विशेष शाखा में कर दिया गया है. शास्त्रीनगर थानेदार अमर कुमार का ट्रांसफर बेतिया कर दिया गया है. सचिवालय थानेदार संजीव कुमार को भोजपुर भेंज दिया गया है. बिहटा थानेदार शशि कुमार राणा को सहरसा एअरपोर्ट थाने का थानेदार और अमित कुमार को खगड़िया भेज दिय गया है.
पीरबहोर के थानेदार अब्दुल हलीम , गर्दनीबाग थानेदार पारितोष कुमार ,, बेऊर के थानेदार अमरेंद्र कुमार साह, कंकड़बाग थानेदार मुकेश कुमार, चाैक थानेदार दुष्यंत कुमार सिंह, रामकृष्णानगर के थानेदार आसुतोष कुमार झा, बुद्धा काॅलाेनी थानेदार विजय कुमार यादवेंदु व सुल्तानगंज के थानेदार मनाेज कुमार काे थानेदारी से हटाकर विशेष शाखा भेज दिया गया. इंस्पेक्टर संजय शंकर काे नालंदा, राजू कुमार काे पूर्णिया, नामित कुमार झा काे विशेष शाखा, जितेंद्र कुमार काे मुंगेर अाैर पूर्णिया में तैनात इंस्पेक्टर अजीत कुमार काे नालंदा भेज दिया गया.