
अबतक प्रशांत किशोर की तारीफ़ करनेवाले बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर प्रशांत किशोर पर भड़के हुए हैं. जनसुराज वाले प्रशांत किशोर जनसुराज की सरकार बनने पर एक घंटे में बिहार में शराबबंदी ख़त्म कर देने का दावा कर रहे हैं..शराबबंदी खत्म करने के नेताओं के इस वादे पर पटना के चर्चित शिक्षक खान सर ने बिना किसी का नाम लिए ऐसे नेताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई है. वह अपनी क्लास में कह रहे हैं कि आजकल एक नया कॉन्सेप्ट चल रहा है कि हमारी सरकार आई तो नशा खोल देंगे. यह तो बेशर्मी वाली बात है ना यार. इतना बढ़िया है शराब, तो सबसे पहले अपने बेटा को पिलाओ. यह कहते हुए खान सर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में खान सर कहते हैं, “आजकल एक नया कॉन्सेप्ट चल रहा है कि हमारी सरकार आई तो नशा खोल देंगे. यह तो बेशर्मी वाली है ना यार. यह लोग बोल दे रहे हैं, यही अपने आप अजीब बात है कि हमारी सरकार आएगी तो शराब अलाऊ कर देंगे. यह अपने आप में बहुत घटिया बात है. एक मुख्यमंत्री राज्य का अभिभावक के तौर पर होता है.मान लो, मैं यह बोलूं कि कल से क्लास में मैं शराब बाटूंगा. मेरा जो दायित्व अपने क्लास के प्रति है, वही दायित्व एक मुख्यमंत्री का अपने राज्य के प्रति होता है. जिस तरह एक शिक्षक का काम होता है, एक क्लास का दिशा-निर्देश तय करना, उसी तरह एक मुख्यमंत्री का काम होता है राज्य का दिशा-निर्देश तय करना. सोचो, कल से हम यह कहें कि क्लास में शराब अलाऊ कर देंगे, तो लोग हमको क्या कहेंगे?”
उन्होंने आगे कहा, “लोगों की भी बहुत बड़ी गलती है. वो शिक्षक, डॉक्टर और बिजनेसमैन से उसका कर्तव्य पूछते हैं, लेकिन अपने सरकार से कर्तव्य पूछना भूल जाते हैं. क्यों शराब दे दोगे भाई, अगर इतना ही शराब बढ़िया है तो अपने बेटा को पहले पिलाओ. लॉजिक दिया जा रहा है कि शराब तो बिक ही रहा है. अरे भइया, भगवान थोड़े हैं मुख्यमंत्री जो सौ फीसदी खत्म कर देंगे.गौरतलब है कि रहमान गुरु के जन-सुराज में शामिल होने के बाद से खान सर प्रशांत किशोर से बेहद नाराज हैं.रहमान गुरु को प्रशांत किशोर ने मीडिया का प्रमुख बना दिया है.