


बॉलीवुड इंडस्ट्री की दो पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल और ट्विंकल खन्ना एक नया शो लेकर आ रही है। इस शो का नाम टू मच है। इस शो का ऐलान कुछ देर पहले ही अमेजन प्राइम पर कर दिया गया है। इस शो में दोनों एक्ट्रेस को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे और नामचीन हस्तियों के साथ दिलचस्प बातें करते नजर आएंगे।
दरअसल, प्राइम वीडियो ने कुछ घंटे पहले काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए टॉक शो की घोषणा कर दी है। अमेजन प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर नए शो की घोषणा करते हुए काजोल और ट्विंकल की एक शानदार तस्वीर शेयर की। और कैप्शन देते हुए लिखा, ‘उनके पास चाय है और यह बहुत याद आने वाली चीज है। #TwoMuchOnPrime जल्द आ रहा है।’
गौरतलब है कि ट्विंकल खन्ना और कालोज के इस शो को लेकर सेलेब्स और फैंस बेहद उत्साहित हैं। प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स, निखिल माधोक ने कहा, “हम टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल की अनाउंसमेंट करते हुए बेहद एक्साइटेड हैं। यह एक ऐसा टॉक शो है जो पहली बार दो सबसे तेज और दमदार आवाजों के साथ इस जॉनर को नए सिरे से पेश करेगा।” वहीं, सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने लिखा, ‘शीर्षक और मेजबान बहुत पसंद आये, यह बहुत मजेदार होने वाला है।’, मृणालिनी जैन, ग्रुप चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर, बनिजेय एशिया और एंडेमोल शाइन इंडिया ने कहा, “टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल एक ऐसा शो है जिसमें बेबाक बातें, साफ-सुथरी राय और बिना झिझक की बातचीत का बोल्ड कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। वो भी इंडिया के सबसे बड़े स्टार्स के साथ।” उन्होंने कहा, बनिजेय एशिया में हम हमेशा ऐसे ओरिजिनल फॉर्मेट बनाने की कोशिश करते हैं, जो दर्शकों को बांधे रखें और इस शो के लिए प्राइम वीडियो से बेहतर पार्टनर नहीं हो सकता था, जिसने इंडिया में अनस्क्रिप्टेड कंटेंट को एक नया मुकाम दिया है.”