
हर साल महादेव भक्तों को श्रावण माह का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। उत्तर भारत में आज से यानी 11 जुलाई से पवित्र सावन मास की शुरुआत हो रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह माह भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दौरान भक्त विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। देशभर के शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पड़ती है। शिवभक्त जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और व्रत आदि के जरिए भोलेनाथ को प्रसन्न करने में जुटे हैं। इस साल सावन महीने का समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ हो जाएगा।
दरअसल, हिंदू धर्म में सावन पूजा का विशेष महत्व होता है। ऐसा मान्यता है कि इस माह में सोमवार का व्रत रखने से सभी कष्ट दूर होता है और भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं। वहीं इस साल सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई, दूसरा सोमवार 21 जुलाई, तीसरा सोमवार 28 जुलाई और चौथा यानी अंतिम सोमवार 4 अगस्त को मनाया जाएगा।
हालांकि, सावन के पहले दिन से लेकर अंतिम सोमवार तक उपवास जरूर रखें। उसके बाद शिवलिंग पर रोज सुबह जल और बेलपत्र अर्पित करें। भगवान शिव को कम से कम दूध जरूर अर्पित करें। पूरे सावन में हर रोज सुबह शिव पंचाक्षर स्तोत्र या शिव मंत्र जाप करें। इसके बाद ही जलपान या फलाहार का सेवन करें। इसके साथ ही सावन के महीने में रुद्राक्ष पहनना सबसे उपयुक्त माना जाता है।

