
समाज में बढ़ते अपराध से लड़कियाँ भी अप्रभावित नहीं हैं.अब वो भी गुंडागर्दी करने लगी हैं. पटना में एक छात्रा को अपनी सहेलियों द्वारा मारपीट किये जाने, चाकू से हमला किये जाने और प्रताड़ित किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लड़कियों ने उसका मोबाइल छीन लिया उसे कमरे में बंद कर बेल्ट से पीटा और चाकू से हमला किया. पीड़िता ने एसके पुरी थाने में पांच लड़कियों और एक लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित छात्रा के अनुसार प्रेमी से बात करने पर उसकी सहेलियों ने उसे खाने पर बुलाया और फिर फ्लैट में बंद कर उसकी बेल्ट से पिटाई कर दी. चिल्लाने पर चाकू से वार कर दिया.पीड़िता किसी तरह उनकी चंगुल से बाहर निकली. उपचार के बाद एसके पुरी थाने में पांच लड़कियों और एक लड़के के खिलाफ शिकायत की है.केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता और आरोपित लड़कियां एक ही कॉलेज की छात्रा है.
पीड़ित छात्रा के अनुसार उसकी सहेली ने एसके पुरी स्थित अपने फ्लैट पर उसे खाना खाने के लिए बुलाया. वह जब फ्लैट पर पहुंची तो वहां पांच अन्य लड़कियां मौजूद थीं. वहां पहुंचते ही सभी ने उसका मोबाइल ले लिया और उसे फेंक दिया.जब कारण पूछने लगी तो एक ने बोली कि तुम्हारा संबंध मेरे प्रेमी के साथ था. जब लड़के को फोन लगाया तो वह कबूल नहीं किया.
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद लड़कियों ने उसे कमरे में बंद कर दिया. पहले थप्पड़, फिर बेल्ट से मारने लगी. इसी बीच एक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.किसी तरह वह उनके चंगुल से निकली और सरकारी अस्पताल में इलाज कराया. इसके बाद रविवार को पीड़िता ने थाने इसकी शिकायत की.