जदयू -लोजपा में बढ़ा घमासान ! चुनाव के पहले ही नीतीश की पार्टी ने किया ऐलान,
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चिराग पासवान के तल्ख़ तेवर से जेडीयू बेहद नाराज है. मुख्यमंत्री बनने की चाहत रखनेवाले एलजेपी (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान को जेडीयू ने तगड़ा जबाब दे दिया है.जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि जो हर बार द्वार तक पहुंचते हैं, वे योद्धा नहीं, द्वारपाल बन जाते हैं. नीरज ने इशारों में चिराग को अभिमन्यू की तरह जिद्दी योद्धा बताते हुए तंज किया है कि ऐसे लोग राजा नहीं बनते द्वारपाल बनकर रह जाते हैं..
गौरतलब है कि चिराग पासवान को लेकर एनडीए के घटक दलों में तीखी बयानबाजी का दौर जारी है. बिहार में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठा रहे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने एक दिन पहले अपने सोशल मीडिया पर लिखा था – ‘महाभारत के 4 प्रमुख पात्र जिन्होंने समय का मान नहीं रखा :- 1. पितामह भीष्म, 2. महाराज धृतराष्ट्र, 3. महारानी गांधारी, 4. महाराज शकुनि. (नहीं, सभी का सम्मान है. बात सिर्फ समय की है.) जब सब मौन रहे, तब अभिमन्यु — जिसमें अनुभव की कमी थी — चक्रव्यूह में कूदा. क्योंकि समय का मान रखने के लिए अनुभव नहीं, नव-संकल्प चाहिए.’ अरुण भारती के इस पोस्ट में उनका इशारा चिराग पासवान को अभिमन्यु बताने का था.
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये जवाब दिया-और अपने पोस्ट में लिखा – ‘अभिमन्यु बनना आसान है, अर्जुन बनना पड़ता है सीखने के लिए. भूलना नहीं चाहिए — अभिमन्यु सिर्फ प्रवेश करता है, वीरगति भी पाता है. इतिहास में नाम जिद से नहीं, कार्य से लिखा जाता है.जो हर बार द्वार तक पहुंचते हैं, वे योद्धा नहीं, द्वारपाल बन जाते हैं.’

