
पटना जंक्शन पर महिला दारोगा से छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दुमका-पटना एक्सप्रेस से पटना जंक्शन पर उतर रही महिला दारोगा के साथ गाली-गलौज किया गया और धक्का-मुक्की की गई. घटना रविवार की है लेकिन अब सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर RPF ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने दोनों के खिलाफ रेल थाने में केस दर्ज कराया है.
भागलपुर जिले की रहने वाली एक महिला दारोगा पटना में तैनात है. वह दुमका-पटना एक्सप्रेस से पटना जंक्शन पहुंची. ट्रेन से उतरने के दौरान दो युवकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो दोनों युवकों ने गाली-गलौज करने के साथ ही उनका हाथ पकड़कर धक्का दे दिया.महिला दारोगा ने शोर मचाया तो ड्यूटी में तैनात RPF के जवानों ने दोनों को पकड़ लिया, जिसमें जक्कनपुर थाना इलाके के पोस्टल पार्क गली नंबर 3 निवासी भोला कुमार और गया जिले के बजीरगंज थाना इलाके के पाले गांव निवासी दिनेश कुमार शामिल हैं.
RPF ने दोनों को रेल पुलिस को सौंप दिया है. रेल पुलिस ने दोनों को रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.रेल SP के अनुसार दुमका-पटना एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला के साथ दो युवकों ने अभद्र व्यवहार करने के साथ ही छेड़खानी की थी. इसकी सूचना मिलते ही रेल पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
