
बेगूसराय से एक बेहद दुखद और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक भाई ने अपनी बहन की शादी से ठीक पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया है। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी पत्नी द्वारा दूसरी शादी कर लेने से आहत होकर यह कदम उठाया।
यह मार्मिक घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव की है। मृतक की पहचान कुंभी गांव निवासी मंटून सदा के पुत्र नंदलाल सदा (उम्र लगभग 30-35 वर्ष) के रूप में हुई है।
मृतक के पिता मंटून सदा ने घटना के संबंध में बताया कि उनके घर में 11 जुलाई (आज) को उनकी बेटी की शादी थी। इसी शादी के अवसर पर नंदलाल अपनी पत्नी को लाने के लिए लखीसराय स्थित ससुराल गया था। वहाँ उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने किसी और से शादी कर ली है। इस बात से नंदलाल बहुत खफा और दुखी था। ससुराल से वापस घर लौटने के बाद उसने बस इतना कहा कि “पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है,” और उसके बाद बीती रात घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मंटून सदा ने बताया कि नंदलाल की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी और उसके तीन मासूम बच्चे भी हैं। एक महीने पहले ही उसकी पत्नी बच्चों को छोड़कर अपने मायके गई थी, लेकिन किसी को नहीं पता था कि वह नंदलाल को छोड़कर दूसरी शादी कर लेगी।
यह घटना तब सामने आई जब सुबह बहन की डोली उठने का समय था, लेकिन घर में भाई की अर्थी उठने की तैयारी हो रही थी। शादी की सारी खुशियाँ पल भर में गम में बदल गईं।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना से पूरे गाँव में शोक की लहर है।
