
वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड कार्यालय में विशेष निगरानी विभाग (SVD) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) नीलम कुमारी को ₹20,000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिथिलेश कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका आवास पास होने के बाद BDO नीलम कुमारी द्वारा उन्हें पहली किस्त में ₹40,000 की राशि मिल चुकी थी, लेकिन पदाधिकारी ने उनसे ₹20,000 की रिश्वत की मांग की थी।
मिथिलेश कुमार के द्वारा की गई शिकायत पर विशेष निगरानी विभाग ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान आज रिश्वत की राशि ₹20,000 का लेन-देन किया गया। हालांकि, यह राशि नीलम कुमारी के ड्राइवर अविनाश कुमार ने ली और प्रखंड विकास पदाधिकारी के टेबल पर रख दी।
विशेष निगरानी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ड्राइवर ने ₹20,000 रिश्वत लेकर इसे प्रखंड विकास पदाधिकारी के टेबल पर रख दिया था, और इस पर उनकी पूरी जानकारी थी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद विशेष निगरानी विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई एक बड़ी सफलता है और विभाग भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखेगा।