देशबिहार

टल गया एक और विमान हादसा! दिल्ली से पटना आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में लगे जोर के झटके

पटना,एयर इंडिया

पटना: दिल्ली से पटना आ रही एयर इंडिया की विमान संख्या एआई 0407 कल देर शाम  एयर टर्बुलेंस में फंस गई और विमान में बैठे यात्री के बीच चीख पुकार मच गया. विमान में 160 यात्री दिल्ली से पटना आ रहे थे. विमान जब पटना एयरपोर्ट से मात्र 20 मिनट की दूरी पर था, तो अचानक विमान असंतुलित होने लगा.

यहां तक की अन्दर रखे समान भी करियर से इधर उधर गिरने लगे. यात्रियों के चीख पुकार मच गई, लेकिन विमान के केबिन क्रू के मेंबर ने यात्रियों को समझाया और पायलट के सूझबूझ से एयर टर्बुलेंस से विमान बाहर आ गया, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली. एयर टर्बुलेंस से बाहर आने के बाद पायलट ने विमान का सुरक्षित लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर कराया, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली.

आपको बता दें कि मंगलवार के दिन यह विमान दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरा और एयर टर्बुलेंस में आकर फंस गया था, लेकिन शाम 4 बजकर 10 मिनट पर इस विमान का सुरक्षित लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर कराया गया और एक बड़ा विमान हादसा टल गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!