
आरजेडी की राज्य परिषद की बैठक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पार्टी मे बड़ी जिम्मेवारी देने की मांग कर दी है. तेजस्वी यादव की मांग पर लालू यादव ने बड़ा इशारा करते हुए कहा कि जगदानंद सिंह को हम बहुत धन्यवाद देते हैं. उन्होंने काफी काम किया और पार्टी को आगे बढ़ाया है. मुझे भी 28 सालों से आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर बिठाने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद.
दरअसल लालू यादव के संबोधन से पहले तेजस्वी यादव आरजेडी राज्य परिषद की बैठक में मांग करते हुए कहा कि जगदानंद सिंह को पार्टी में राष्ट्रीय भूमिका दी जानी चाहिए.राज्य परिषद की बैठक के दौरान तेजस्वी की मांग पर लालू यादव की भी सहमति मिलती दिख रही है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि जल्द ही जगदानंद सिंह को आरजेडी में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. दरअसल अगले महीने 5 जुलाई को RJD का राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. ऐसे में यह लगभग साफ़ हो गया है कि आरजेडी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की जगह जगतानंद सिंह हो सकते हैं.