
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता के सामने कई बड़े वादे करते हुए कहा है कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है, तो वे जनता की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान करके रहेंगे। उन्होंने खास तौर पर महिलाओं, युवाओं और गरीब वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाओं की घोषणा की।
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल कानून लागू किया जाएगा, जिससे बाहरी लोगों को राज्य की सरकारी नौकरियों में रोक लगाई जा सकेगी और सिर्फ बिहार के युवाओं को ही नौकरी का पूरा अधिकार मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने ‘माई बहिन मान योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत हर महिला के खाते में प्रति माह ₹2500 सीधे भेजे जाएंगे। तेजस्वी ने कहा, “अगर झारखंड की महिलाओं को ये सुविधा मिल सकती है, तो बिहार की माताओं-बहनों को क्यों नहीं?”
इसके अलावा, उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर हर परिवार को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। गैस सिलेंडर की कीमत घटाकर ₹500 की जाएगी और स्मार्ट मीटर से जुड़ी परेशानियों को दूर किया जाएगा।
युवाओं के लिए उन्होंने कहा कि लाखों नौकरियाँ उपलब्ध कराई जाएंगी, फॉर्म भरने की कोई फीस नहीं ली जाएगी, और परीक्षा केंद्र तक जाने-आने का किराया भी सरकार उठाएगी। पेपर लीक की घटनाओं को लेकर उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है।
तेजस्वी यादव ने बिहार को देश का सबसे गरीब राज्य बताते हुए सवाल उठाया कि ऐसे राज्य में देश की सबसे महंगी बिजली क्यों मिलती है? उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और न्याय की सरकार बनाएगी।
