
तेजस्वी यादव ने आरजेडी राज्य परिषद की बैठक मे पार्टी का टिकट देने का फॉर्मूला सार्वजनिक कर दिया. उन्होंने कहा कि आरजेडी नेताओं को टिकट के लिए गणेश परिक्रमा करने की जरूरत नहीं. प्रदर्शन के आधार पर टिकट मिलेगा. लालू ने कहा कि कोई चाहे कितनी भी आलोचना करे, लेकिन मुख्यमंत्री पद के एकमात्र दावेदार तेजस्वी यादव ही हैं.
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव पहले ही वैसे विधायकों का टिकट काटने का संकेत दे चुके हैं जो क्षेत्र मे सक्रिय नहीं हैं. जनता के बीच लोकप्रिय नहीं हैं.तेजस्वी यादव के इस ऐलान से कई विधायकों की नींद उडी हुई है. सूत्रों के अनुसार इसबार आरजेडी-काँग्रेस के कई विधायकों का टिकट कटनेवाला है.आरजेडी काँग्रेस की आधी दर्जन से ज्यादा सीटींग सीटों पर और काँग्रेस आरजेडी की 20 सीटों पर दावा कर रही है. काँग्रेस की एक महिला विधायिका की सीट से तेजस्वी यादव अपने दलित नेता शिवचन्द्र राम को लड़ाना चाहते हैं. ऐसे मे कई सीटों पर बगावत की समस्या सामने आ सकती है,जिन विधायकों का टिकट कटेगा वो बागी बनकर मैदान मे उतर सकते हैं.काँग्रेस की विधायिका प्रतिमा दास कहती हैं कि कुछ लोग उन्हें चिराग समझने की भूल कर रहे हैं. मैं चिराग नहीं हूँ कि एक फूँक मारकर मुझे बुझा देंगे. मैं वो खुशबू हूँ जो हवा मे फैल जाती हूँ