
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुज़फ्फरपुर कांड को लेकर चिराग पासवान द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे गए पत्र पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने इसे “राजनीतिक नौटंकी” करार देते हुए कहा कि चिराग पासवान सरकार में रहकर विरोध का नाटक कर रहे हैं। “देखिए सरकार में कौन-कौन है एनडीए की सरकार है, चिराग पासवान की पार्टी है, नीतीश जी की पार्टी है, बीजेपी है, और ये लोग एक-दूसरे को चिट्ठी लिख रहे हैं। ये सब दिखावा है।”
तेजस्वी यादव ने चिराग को सीधे लहजे में कहा “अगर आपकी कोई नहीं सुन रहा है, तो सरकार से बाहर आइए, इस्तीफा दीजिए। लेकिन ये लोग लोभी हैं, कुर्सी मिल गई तो सब कुछ भूल गए।” तेजस्वी ने चिराग के पारिवारिक और राजनीतिक फैसलों पर भी तंज कसा “कुर्सी के लिए पिता की बेइज्जती भी भूल गए, पार्टी को तोड़ दिया, परिवार को बांटने का जो काम हुआ, वो सब कुर्सी मिलते ही भुला दिया गया।”
यह बयान तब आया जब चिराग पासवान ने मुज़फ्फरपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखते हुए जवाब मांगा था कि आज तक पीड़ितों को न्याय क्यों नहीं मिला।