
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर आधी रात एक पोस्ट कर एक बार फिर उन्होंने जयचंद का जिक्र किया है. इस पोस्ट से आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी बनाने की खबरों का भी खंडन किया है. तेज प्रताप ने लोगों से ऐसी बातों पर विश्वास न करने की अपील की है.
यह पोस्ट उन्होंने गुरुवार की आधी रात को किया. उन्होंने अपने पिता लालू यादव के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं. अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हद हो गई अब तो, इस जयचंद ने तो कुछ गोदी मीडिया वालों के साथ मिल अब ये अफवाह भी उड़ा दी है कि मैं कोई नई राजनीतिक पार्टी बना रहा हूं.बिहार की जनता से फिर से यही अपील करूंगा कि ऐसी किसी भी भ्रामक खबरो पर विश्वास नहीं करे.
आरजेडी से निकाले जाने के बाद यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी बनाएंगे, लेकिन उनके इस पोस्ट ने सबकुछ क्लियर कर दिया है.