समस्तीपुर होमगार्ड बहाली में धांधली का आरोप, कमांडेंट मो. ऐहतशाम अली चयन प्रक्रिया से बाहर
समस्तीपुर,धांधली

बिहार में चल रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दौरान समस्तीपुर जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जिला कमांडेंट मो. ऐहतशाम अली पर बहाली प्रक्रिया को प्रभावित करने, पारदर्शिता में गड़बड़ी करने, और अभ्यर्थी विशेष के पक्ष में दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इन आरोपों के बाद जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पूरी बहाली प्रक्रिया से बाहर कर दिया है।
731 पदों पर हो रही है बहाली
समस्तीपुर में कुल 731 रिक्त पदों पर दुधपुरा पुलिस लाइन में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया जारी है। इस दौरान जिला कमांडेंट पर नोडल अधिकारियों, शिक्षक प्रतिनिधियों और एजेंसी कर्मियों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि वे काउंटरों पर बैठे कर्मियों को अभ्यर्थी विशेष के पक्ष में अनुचित दबाव डालने को मजबूर कर रहे थे।
वरिष्ठ नोडल पदाधिकारी की रिपोर्ट बनी कार्रवाई का आधार
वरिष्ठ नोडल पदाधिकारी सह एडीएम (आपदा) राजेश सिंह ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी को एक रिपोर्ट सौंपी। इसमें कमांडेंट की भूमिका पर अनियमितता, धांधली, और अमर्यादित भाषा शैली के प्रयोग की जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार कमांडेंट द्वारा अगर उनके कहे अनुसार कार्य नहीं होता था, तो वह काउंटर पर बैठे कर्मियों के साथ गाली-गलौज और दबाव डालने का व्यवहार करते थे।
जांच के आदेश, प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर
जिलाधिकारी ने कमांडेंट को शारीरिक दक्षता परीक्षा से बाहर करते हुए स्पष्ट किया कि इस चयन प्रक्रिया की गोपनीयता, निष्पक्षता और स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए जांच आवश्यक है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गृह रक्षकों की बहाली जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में एक भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
