
शिक्षा विभाग शिक्षकों की समस्याओं को लेकर गंभीर है.शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए नोडल अफसरों की जिलावार तैनाती की गई है. ये अफसर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा, अनुश्रवण एवं निराकरण करेंगे.शिक्षकों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा, अनुश्रवण एवं निराकरण की स्थिति की हर सोमवार को समीक्षा होगी.
शिक्षा विभाग के परामर्शी बैद्यनाथ यादव को बेगूसराय, परामर्शी पंकज कुमार को मुंगेर, अपर सचिव सज्जन आर. को गोपालगंज एवं सीवान, मध्याह्न भोजन योजना निदेशक विनायक मिश्र को जहानाबाद का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला को शिवहर, विशेष सचिव सुबोध कुमार चौधरी को अरवल, विशेष सचिव अनिल कुमार को सारण, निदेशक (प्रशासन) मनोरंजन कुमार को वैशाली, संयुक्त सचिव अमरेश कुमार मिश्र को सीतामढ़ी, संयुक्त सचिव संजू कुमारी को भागलपुर एवं बांका, उप सचिव शाहजहां को समस्तीपुर एवं दरभंगा, विशेष कार्य पदाधिकारी विनीता को पटना एवं भोजपुर का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
उप सचिव अजीत शरण को नवादा एवं नालंदा, उप सचिव अमित कुमार पुष्पक को मधेपुरा एवं खगड़िया, विशेष कार्य पदाधिकारी सुषमा कुमारी को गया एवं औरंगाबाद, विशेष माध्यमिक शिक्षा निदेशक सचिंद्र कुमार को बक्सर, प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक अमर कुमार को रोहतास, उप निदेशक नसीम अहमद को लखीसराय का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.उच्च शिक्षा के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह को मुजफ्फरपुर, माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी को पश्चिम चंपारण, प्राथमिक शिक्षा की उप निदेशक उर्मिला कुमारी को मधुबनी, प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक नीरज कुमार को शेखपुरा एवं जमुई का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी को पूर्वी चंपारण, माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक नरेंद्र कुमार को कटिहार एवं पूर्णिया, उच्च शिक्षा के उप निदेशक दिवेश कुमार चौधरी को किशनगंज एवं अररिया तथा माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अमर भूषण को सुपौल एवं सहरसा के नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं.
