
बिहार में शिक्षकों के तबादले में बड़ा गड़बड़झाला उजागर हुआ है.70 हजार रूपये में शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग दी जा रही है.70 हजार देकर शिक्षक मनचाही पोस्टिंग ले सकते हैं. राज्य भर के 1.30 लाख शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग का काम सॉफ्टवेयर के माध्यम से जारी है. दूसरी ओर मनचाही पोस्टिंग दिलवाने को लेकर शिक्षकों से 70 हजार रुपये की मांग की जा रही है.वॉट्सऐप कॉल के माध्यम से शिक्षकों से 70000 रुपये मनचाही पोस्टिंग के लिए माँगा जा रहा है.
भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड के सिल्हन खजुरिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को वॉट्सऐप कॉल के माध्यम से मनचाही पोस्टिंग को लेकर कॉल आया था. 70000 रुपये की डिमांड की गई थी. शिक्षक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले हैं. उन्होंने ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए गोपालगंज का सेलेक्शन किया है. यह कॉल उन्हें शनिवार को जब वह गर्मी छुट्टी के बाद वापस घर लौट रहे थे तब आया था.
दरअसल, ये एक साइबर फ्रॉड का मामला है. साइबर अपराधी शिक्षकों को फोन कर मनचाही पोस्टिंग के लिए पैसे मांग रहे हैं. शिक्षा विभाग के अनुसार , ट्रांसफर पोस्टिंग का काम मुख्यालय स्तर से किया जा रहा है. इसमें किसी तरह की कोई सेटिंग का गुंजाइश नहीं है.सारी प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से चल रही है.लेकिन साइबर अपराधी शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग के नाम पर ठगने का काम कर रहे हैं.